MP

Iskon प्रमुख भक्तिचारु महाराज का कोरोना से निधन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 4, 2020

इस्कॉन की सर्वोच्च संचालन समिति के गवर्निंग बॉडी के प्रमुख स्वामी भक्तिचारू महाराज का शनिवार को अमेरिका के फ्लोरिडा में कोरोना से निधन हो गया। उनका इलाज अमेरिका में चल रहा था, वो पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे। मल्टी ऑर्गन के फेल होने की वजह से उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली। स्वामी भक्तिचारू महाराज मध्यप्रदेश के उज्जैन इस्कॉन मंदिर में अपना अधिकतर समय गुजारते थे। तीन जून को वे उज्जैन से अमेरिका गए थे और 18 जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।