इस्कॉन की सर्वोच्च संचालन समिति के गवर्निंग बॉडी के प्रमुख स्वामी भक्तिचारू महाराज का शनिवार को अमेरिका के फ्लोरिडा में कोरोना से निधन हो गया। उनका इलाज अमेरिका में चल रहा था, वो पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे। मल्टी ऑर्गन के फेल होने की वजह से उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली। स्वामी भक्तिचारू महाराज मध्यप्रदेश के उज्जैन इस्कॉन मंदिर में अपना अधिकतर समय गुजारते थे। तीन जून को वे उज्जैन से अमेरिका गए थे और 18 जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
Iskon प्रमुख भक्तिचारु महाराज का कोरोना से निधन
Akanksha
Published on: