यूसुफ पठान की जीत पर भावुक हुए इरफान, कहा – आपके नेक इरादे अब बड़े बदलाव के काम में तब्दील हों

Deepak Meena
Published on:

Lok Sabha Election 2024 Results Live Updates : देश में 543 सीटों पर के लोकसभा चुनाव की तस्वीर धीरे-धीरे सामने आती जा रही है आज सुबह 8:00 बजे से परिणाम घोषित होना शुरू हो गए थे अब शाम होते-होते जीत और हर का आंकड़ा भी सामने आ रहा है।

लेकिन एनडीए सरकार को इंडिया गठबंधन द्वारा कांटे की टक्कर दी गई है और सरकार बनाने को लेकर अभी पेज उलझा हुआ है। इस बीच का सीटों पर बड़े उलट फिर भी देखने को मिले हैं। बता दें कि, क्रिकेट में अपना जलवा दिखा चुके यूसुफ पठान को लोकसभा चुनाव का टिकट मिला।

जिसमे उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ते हुए इतिहास रच दिया है। यूसुफ पठान ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में प.बंगाल के बहरामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा और उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को मात दी। अधीर रंजन चौधरी पूरे 25 साल बाद चुनाव हारे हैं।

भाई की जीत पर इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लाला, एक नेक उद्देश्य के लिए आप अनुभवी राजनेताओं पर जीत हासिल करने के कठिन सफर पर आप निकले थे। ईमानदारी और अटूट संकल्प से लैस आपके नेक इरादे अब बड़े बदलाव के काम में तब्दील हों, जिससे हमारे देश के नागरिकों का जीवन बेहतरीन हो। इरफान पठान ने इशारों ही इशारों में बता दिया कि अब उनका बड़ा भाई सबकी भलाई के लिए काम करेगा।