‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ के अंतर्गत पुलिस विभाग के लिए जांच कैम्प

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 24, 2021

उज्जैन : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं उनके परिजनों हेतु आयोजित होने वाले कैम्प की श्रृंखला में आज 24 जुलाई को पुलिस लाइन अस्पताल में भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार टीबी, एचआईव्ही एवं डायबिटीज स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें क्षय रोग के संभावित लक्षणों वाले मरीज एवं पोस्ट कोविड मरीजों में क्षय रोग की स्क्रीनिंग की गई। इसमें लगभग 29 लोग उपस्थित हुए जिनकी टीबी स्क्रीनिंग, एचआईव्ही एवं डायबिटीस की जांच की गई। कैम्प में उपस्थित सभी मरीजों को भारत सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल के मार्गदर्शन में जिला क्षय अधिकारी डॉ.सुनीता परमार, जिला क्षय केन्द्र के मेडिकल आफिसर डॉ.विजय मरमट, सुपरवाईजर श्री मनीष दीक्षित, श्री पुरूषोत्तम शर्मा, टीबीएचव्ही श्री निरंजन शर्मा, आईसीटीसी काउंसलर मीनाक्षी उपाध्याय द्वारा परीक्षण किया गया। कैम्प की अगली श्रृंखला में नगर निगम परिसर में 26 एवं 27 जुलाई को कर्मचारियों एवं उनके परिजनों हेतु स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया जायेगा।