31 मई तक बंद रहेगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, DGCA ने जारी किए आदेश

Ayushi
Published:

कोरोना महामारी के दूसरी लहर ने सभी को टेंशन में ले रखा है। हर तरफ कोरोना कोरोना फैला हुआ है। कही ऑक्सीजन की कमी तो कही बेड की किल्लत से लोगों की जान जा रही हैं। ऐसे में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का सस्पेंशन 31 मई 2021 तक बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो ऑपरेशन और उड़ानों पर लागू नहीं होगा।

लेकिन जरूरत पड़ने पर कुछ अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी के बाद उड़ानों को संचालित किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा जारी किये गए आदेश में बताया गया है कि 31 मई 2021 की रात 11.59 बजे तक निर्धारित अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल यात्री सेवाएं निलंबित रहेंगी।

हालांकि अंतरराष्ट्रीय निर्धारित उड़ानों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा चयनित मार्गों पर मामले के आधार पर अनुमति दी जा सकती है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के समय 26 जून 2020 को भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगा दिया था। जिसके बाद से अब तक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा लगातार निर्देश जारी किये जाते रहे हैं।