रबी सीजन की तैयारी, आपूर्ति और राजस्व संग्रहण पर गंभीरता से कार्य करने के दिए निर्देश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 10, 2020

इंदौर। रबी का सीजन भी कुछ सप्ताह में प्रारंभ होने को है, इसकी प्रभावी तैयारी की जाए। सभी कर्मचारी, अधिकारी बिजली की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति के साथ ही लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण गंभीरतापूर्व करें।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने उक्त निर्देश दिए। गुरुवार को कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों के इंजीनियरों से वीडियो कान्फ्रैंस में उन्होंने कहा कि बिजली की खपत पिछले साल की तुलना में ज्यादा है, ऐसे में बिलों की समय पर वसूली होना चाहिए। इस माह कंपनी स्तर पर हर हाल में 30 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं से बिल रकम प्राप्त हो, इसके लिए जोन/ वितरण केंद्र पर दैनिक लक्ष्य तय हो, शाम को उसकी समीक्षा भी की जाए। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर के उपभोक्ताओं की आटोमैटेड मीटर रीडिंग (एएमआर) व सामान्य घरेलू उपभोक्ताओं की फोटो मीटर रीडिंग (पीएमआर) पर भी राज्य शासन का पूरा ध्यान है, इन दोनों ही मामलों में भी मैदानी अफसर गुणवत्ता व समय पालन पर जोर देकर कार्य करे। तोमर ने काकनवानी, बड़ूद, अटूटखास, कनासिया, पानी गांव, बड़नगर, गुलाना में ट्रांसफार्मर फेल रेट कंपनी के औसत से दुगुनी होने पर चिंता जताई व तत्काल सुधार के निर्देश दिए। 5 हार्स पावर तक मुफ्त बिजली कनेक्शन की पात्रता वाले सभी 4.10 लाख किसानों के बिजली खाते डीबीटी स्तर के करने के भी निर्देश जारी किए गए। कान्फ्रैंस के दौरान मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर, निदेशक मनोज झंवर, कार्यापालक निदेशक संजय मोहासे, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, पुनीत दुबे, शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव, इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा आदि ने भी विचार रखे।