आयुक्त द्वारा नाला टेपिंग व सर्वे कार्य का निरीक्षण, प्लानिंग के दिए निर्देश

Akanksha
Published on:

इन्दौर, दिनांक 02 सितम्बर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा मच्छी बाजार, हरसिद्धी, पागनीसपागा व अन्य क्षेत्रो में सर्वे कार्य व नाला टेपिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त  संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सुनिल गुप्ता, जगदीश देवडा, झोनल अधिकारी जीडी सुतार, नाला टेपिंग व सर्वे कार्य में संलग्न फर्म के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त पाल द्वारा आज प्रातः 11.30 बजे मच्छी बाजार से वाॅटर प्लस सर्वे के तहत शहर के विभिन्न स्थानो पर किये जा रहे सर्वे कार्य का अवलोकन करते हुए, नाला टेपिंग कार्य का निरीक्षण करते हुए, इंजीनियरो से जानकारी ली गई। आयुक्त द्वारा मच्छी बाजार क्षेत्र में नदी-नाले के किनारे नाला टेपिंग के कार्य के साथ-साथ सर्वे कार्य का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वे व नाला टेपिंग कार्य में संलग्न अधिकारियो से मेप के माध्यम से नाला टेपिंग के पाॅइन्टो की जानकारी ली गई।

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा हरसिद्धी मंदिर के सामने नाला टेपिंग का कार्य देखा गया, इसके बाद पागनीसपागा नदी-नाले का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि मच्छी बाजार, हरसिद्धी मंदिर के पास, पागनीसपागा क्षेत्र में नाला टेपिंग का कार्य अधिकत्तर स्थान पर हो चुका है, साथ ही सभी आॅउटफाॅल भी बंद कर दिये गये है। अपर आयुक्त सोनी द्वारा आयुक्त पाल को सर्वे कार्य के दौरान किन-किन स्थानो पर नाला टेपिंग के पाॅइन्ट क्लीयर किये गये है तथा सर्वे कार्य कहां-कहां हो गया संबंधित समस्त जानकारी दी गई।

आयुक्त पाल द्वारा निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए गए कि नाला टाइपिंग कार्य करने के दौरान यह विशेष रुप से ध्यान रखा जावे की घरों से निकलने वाले गंदा पानी या ड्रेनेज के पानी, सीवरेज का पानी नाला टेपिंग की प्लानिंग व कार्य इस अनुसार की जावे कहीं से भी या किसी भी पॉइंट से अथवा किसी भी मकान या घरों से ड्रेनेज या सीवरेज का पानी नदी में नहीं जाए यह सुनिश्चित किया जावे !

आयुक्त द्वारा मच्छी बाजार, पागनीसपागा व हरसिद्धी पुल के पास किऐ गये आॅउटफाॅल टेपिंग ज्वाइंट का अवलोकन करते हुए, सर्वे कार्य के दौरान दिये जा रहे नोटिस और सर्व कार्य की प्लानिंग के भी निर्देश दिये गये।