31 अगस्त तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में अऋणी, फसल बीमा कराने हेतु शिविर लगाने के दिए निर्देश

Akanksha
Published on:

उज्जैन 26 अगस्त। कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिये हैं कि सभी जनपदों में ग्राम पंचायत स्तर पर 31 अगस्त तक अऋणी कृषकों को फसल बीमा कराने हेतु शिविर लगाकर बीमा करवाने की सुविधा प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर इस तरह के शिविर आयोजित किये जायें और आगामी दो-तीन दिनों में सभी अऋण कृषकों का बीमा करवा लिया जाये। उल्लेखनीय है कि किसान कल्याण तथा कृषि विकास संचालनालय द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2020 हेतु फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त कर दी गई है।