इंदौर नहीं होगा लॉकडाउन, बढ़ेगी सख्ती, बाजार खुलने का बदलेगा नियम

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 13, 2020
manish singh

इंदौर: आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में डीआईजी, कलेक्टर, सांसद व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि आज की बैठक में निर्णय लिया कि आने वाले दिनों में सख्ती की जाएगी। जिला प्रशासन को पूरे अधिकार दिए है। इसमें निगम और पुलिस प्रशाशन भी साथ रहेंगे।

प्रशासन मास्क न पहनने और कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर सख्ती करेगा। शहर में रात 8 बजे बाजार बंद किए जाएंगे और पार्टी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन को इसको लेकर पूरे अधिकार दिए गए हैं, इसमें निगम और पुलिस प्रशासन भी साथ रहेंगे।

रविवार को शहर में लॉकडाउन बरकरार रहेगा, आगे की स्थितियां बिगड़ी तो फिर लॉकडाउन की ओर जा सकते हैं। बैठक में डीआईजी, कलेक्टर, सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिए हैं। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि आज की बैठक में निर्णय लिया कि आने वाले दिनों में सख्ती की जाएगी।