इंदौर: शातिर वाहन चोर बाणगंगा पुलिस थाना की गिरफ्त में, वाहन चुराकर झाड़ियों में छुपाते थे

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 27, 2020

इन्दौर – दिनांक 27 दिसम्बर 2020- शहर में वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरों की धर पकड़ करने एवं चोरी गये वाहनो की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर (शहर) हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशो के पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर(पूर्व) विजय खत्री, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय झोन-3 शशीकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय परदेशीपुरा, इन्दौर निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था । उक्त विशेष अभियान के दौरान पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा 03 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 08 मोटर साईकिलें जप्त करनें मे सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 26.12.2020 को पुलिस थाना बाणगंगा पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि रेल्वे पटरी के पास शिवकंठनगर भेरुबाबा मंदिर के पास दो संदिग्ध चोरी की नियत से बैठे है, उक्त सूचना की तस्दीक कर घेराबंदी कर शिवकंठनगर भेरुबाबा मंदिर रेल्वे पटरी के पास से आरोपी (01.) विशाल उर्फ छोटु पिता राजेश चौहान उम्र 22 साल निवासी 375/2 भवानी नगर, थाना बाणगंगा इन्दौर तथा (02.) गोलु राठौर पिता दिलीप राठौर उम्र 19 साल निवासी कुशवाह नगर, अर्जुन का मकान सदगुरु स्कुल के सामनें, थाना बाणगंगा इन्दौर को गिरफ्तार किया गया एवं चौकी भागीरथपुरा क्षेत्र से आरोपी (03.) राकेश पिता लक्ष्मण कबीरपंथी उम्र 30 साल निवासी 662 भागीरथपुरा इन्दौर को गिरफ्तार किया गया।

आरोपीयों से थाना बाणगंगा क्षेत्र से चोरी गई 04 मोटर साईकिले, थाना परदेशीपुरा क्षेत्र से चोरी गई 01 मोटर साईकिल एवं अन्य थाना क्षेत्रो से चोरी गई 03 मोटर साईकिलें कुल कीमती मशरुका करीबन 4,00,000 रुपये की जप्त की गई। जप्त मोटर साईकिलो का विवरण निम्नानुसार हैः-

01.. थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 1386/20 धारा 379 भादवि में फरियादी सरदार पिता मोहनलाल उम्र 38 साल निवासी 596/3 भवानी नगर थाना बाणगंगा इन्दौर की मोटर साईकिल हीरो पेशन प्लस रजिस्ट्रेशन नंबर MP09NB4486 जप्त की गई ।

02.. थाना बाणगंगा इन्दौर के अपराध क्रमांक – 1385/2020 धारा 379 भादवि में फरियादी अशोक पिता मोतीलाल चौधरी उम्र 40 साल निवासी मटके वाली गली, जय गोपाला के मकान के पास भवानी नगर, इन्दौर की मोटर साईकिल होण्डा ड्रीम युगा, रजि. नंबर MP09QA3307  जप्त की गई ।

03.. थाना बाणगंगा इन्दौर के अपराध क्रमांक – 1395/2020 धारा 379 भादवि में फरियादी मनोज पिता शिवचरण कौशल उम्र 33 साल निवासी 218/2 बाणगंगा, इन्दौर की मोटर साईकिल हीरो सीटी डिलक्स, रजि. नंबर MP09MR6173  जप्त की गई ।

04.. थाना बाणगंगा इन्दौर के अपराध क्रमांक – 1392/2020 धारा 379 भादवि में फरियादी पीयुष पिता नामदेव राव निवासी 720 भागीरथपुरा इन्दौर की मोटर साईकिल होण्डा एक्टिवा, रजि. नंबर MP09SX3162  जप्त की गई ।

05.. थाना परदेशीपुरा के अपराध क्रमांक 776/2020 धारा 379 भादवि में फरियादी साहिल ढिमोले पिता मिथिलेश ढिमोले उम्र 20 साल निवासी 40, भागीरथपुरा इन्दौर की चोरी गई मोटर साईकिल हीरो एचएफ डीलक्स रजि. नंबर MP09VG3007 जप्त की गई ।

06.. आरोपीयो से अन्य थाना क्षेत्र से चोरी हुई मोटर साईकिल टीवीएस स्टार सीटी रजि. नंबर  MP09ME7623 जप्त की गई ।

07.. आरोपीयो से अन्य थाना क्षेत्र से चोरी हुई मोटर साईकिल स्टार सिटी रजि. नंबर MP09MJ3998 जप्त की गई ।

08.. आरोपीयो से अन्य थाना क्षेत्र से चोरी हुई मोटर साईकिल हीरो पेशन प्रो काले रंग की बिना रजिस्ट्रेशन नंबर जिसका इंजन नंबर MBLHA10AHAHJ00164 व चैसिस नंबर  HA10EDAHJ00110 जप्त की गई ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरी राजेन्द्र सोनी, उनि योगेश गरासिया, उनि जगदीश मालवीय, सउनि सुरेश सेंगर, प्र.आर. राकेश परमार, प्र.आर. प्रहलाद सिंह, आर. हीरामणि मिश्रा, आर. प्रदीप शर्मा, आर. शैलेन्द्र मीणा, आर. पंकज तिवारी, आर. मुकेश यादव, आर. प्रमोद जादौन का सराहनीय योगदान रहा।