Indore : शहर में स्वच्छता को लेकर महापौर ने 25 से 30 अप्रैल तक सार्वजनिक टॉयलेट “जाके तो देखो’ अभियान चलाया

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: April 26, 2023

इंदौर स्वच्छता के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा सार्वजनिक एवं सामुदायिक टॉयलेट “जाके तो देखो” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध जन सुविधाओं के बारे में वस्तुस्थिति का पता लगाया जाएगा। आज इसी क्रम में रणजीत हनुमान मंदिर प्रांगण स्थित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Read More : प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए खुशखबरी, ऐच्छिक और सामान्य अवकाश का हुआ ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे कार्यालय

इस अवसर पर इंदौर को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया तथा स्वच्छ इंदौर के साथ ही ग्रीन इंदौर हेतु उपस्थित प्रबुद्धजनों के साथ वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान महापौर परिषद सदस्य निरंजन सिंह चौहान, स्थानीय पार्षद  हरप्रीत कौर लूथरा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही।