इंदौर : विवाद करने वाले पुलिसकर्मी को किया निलंबित, निगमकर्मी की सेवाएं भी ख़त्म

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 18, 2020

इंदौर : बीते दिनों शहर के मूसाखेड़ी चौराहे पर मास्क चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी और निगमकर्मी की आपस में बहस हो गई थी और मामला थाने जा पहुंचा था. इस संबंध में आज पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा पुलिसकर्मी सईद खान को निलंबित कर दिया गया है, तो वहीं नगर निगम द्वारा निगमकर्मी सोनू कल्याणे की भी सेवाएं भी ख़त्म कर दी गई है. इस मामले को लेकर संभागआयुक्त पवन शर्मा द्वारा आदेश जारी किया गया था.

बता दें कि इंदौर के मूसाखेड़ी चौराहे पर नगर निगम की टीम मास्क न पहनने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही थी, इस दौरान सईद खान नामक पुलिसकर्मी का वहां से बिना मास्क पहने स्कूटर पर गुजरना हुआ. इस पर निगमकर्मी सोनू कल्याणे ने उन्हें रोका तो सोनू के साथ सईद बदसलूकी करने लगे. मामला बढ़ता गया और बातचीत गाली-गलौज तक पहुंच गई. इस दौरान सोनू ने सईद को धक्का दे दिया. बाद में मामला थाने पहुंच गया और शुक्रवार को दोनों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की गई.