MP

Indore News: गर्लफ्रेंड और घरवालों को घेरे में लेते ही सरेंडर हुए आरोपी, पुलिस के हत्थे चढ़े सतीश और चिंटू

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 21, 2021

इंदौर: बीते दिनों शराब सिंडिकेट के ऑफिस में गांधीनगर दूकान को लेकर हुए विवाद के बाद शराब कारोबारी अर्जुन ठाकुर को गोली मारने वाले मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इस मामले में चिंटू ठाकुर और कुख्यात बदमाश सतीश भाऊ ने आज यानी बुधवार को पुलिस को खुद को सरेंडर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, दोनों बदमाशों से क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार पूछताछ जारी है. ऐसा बताया जा रहा है कि घटना के बाद फरार हुए चिंटू, उसके भाई हेमू ठाकुरऔर सतीश भाऊ के रिश्तेदारों और गर्लफ्रेंड पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए उन्हें उठा लिया था. वहीं, मनीष शर्मा नमक एक शख्स ने मध्यस्थता में चिंटू ठकुर और सतीश भाऊ ने सरेंडर किया है।

Indore News: गर्लफ्रेंड और घरवालों को घेरे में लेते ही सरेंडर हुए आरोपी, पुलिस के हत्थे चढ़े सतीश और चिंटू

बताया जा रहा है कि तीसरे आरोपी हेमू ठाकुर की भी जल्द ही पुलिस के घेरे में आने वाला है. वह भी आज दोपहर तक सरेंडर कर सकता है. वहीं पुलिस ने इस घंटा को लेकर चिंटू हेमू और सतीश के परिजनों, रिश्तेदारों, को अपने शिकंजे में ले लिया था. सभी से लगातार पूछताछ जारी है.