Indore News: सुमित्रा महाजन को मिली अस्पताल से छुट्टी, पूरी तरह स्वस्थ होकर हुई डिस्चार्ज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 27, 2021

लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन आज यानी मंगलवार को स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं. बता दें कि पूर्व सांसद महाजन को बुखार की शिकायत के बाद स्थानीय बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन उन्हें मामूली बुखार था. जिसके बाद अब वह स्वस्थ हो गई है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर भी अफवाहों का दौर चला. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट करके डिलीट किया। वहीं, सुमित्रा महाजन के छोटे बेटे मंदार महाजन ने बताया कि मेरी मां पूरी तरीके से स्वस्थ हैं. सोशल मीडिया पर चल रही खबर पूरी तरीके से गलत है. निधन की खबरों पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुमित्रा महाजन ने कहा कि आखिर न्यूज चैनल इंदौर प्रशासन से पूछे बगैर कैसे मेरे कथित निधन की खबर चला सकते हैं? मेरे भतीजे ने ट्वीट पर शशि थरूर की बात का खंडन किया लेकिन ऐसा लिखने की जल्दी क्या थी?