Indore News : यातायात को व्यवस्थित करने के लिए हो रहे खास प्रबंध, पुलिस की शुरू हुई तैयारियां

इंदौर । शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर व सुगम बनाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी अनुक्रम में आज दिनांक 21.07.2021 को अति पुलिस अधीक्षक यातायात  अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात अजीत सिंह चौहान व उनकी टीम ने मालवा मिल चौराहे की ट्राफिक संबंधित समस्याओं के निदान हेतु वहां का निरीक्षण किया गया।मालवा मिल चौराहा पर यातायात की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। चौराहे पर ठेलो के अतिक्रमण एवं पाँच रास्तो से आने वाले यातायात के कारण अव्यवस्था बनी रहती है ।Indore News : यातायात को व्यवस्थित करने के लिए हो रहे खास प्रबंध, पुलिस की शुरू हुई तैयारियां

यातायात को सुगम बनाने के लिये शीघ्र ही चौराहे पर यातायात यात्रिंकी के हिसाब से भी परिवर्तन किये जायेगे ।उक्त चौराहे पर लेफ्ट टर्न की व्यवस्था तथा जंजीर वाला तिराहा , राजकुमार ब्रिज एवं लेन्टर्न चौराहे से आने वाले सडको के डिवायडर आगे तक बढाए जायेगे । इसके अतिरिक्ति ट्रैफिक रोटरी की डिजायन मे भी परिवर्तन किया जाएगा ।Indore News : यातायात को व्यवस्थित करने के लिए हो रहे खास प्रबंध, पुलिस की शुरू हुई तैयारियां

वर्तमान मे चौराहे पर स्टापर एवं ट्राफिक कोन के द्वारा डिवायडर एवं लेफ्ट टर्न बना कर ट्रायल रन किया जा रहा है। यातायात अवरुद्ध ना हो इसके लिए चौराहे पर ठेलो द्वारा किया गया अतिक्रमण शीघ्र हटाया जावेगा, जिसके लिए नगर निगम से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है। नगर निगम यातायात विभाग द्वारा शीघ्र उपरोक्तानुसार कार्य प्रारंभ किए जावेगे ।Indore News : यातायात को व्यवस्थित करने के लिए हो रहे खास प्रबंध, पुलिस की शुरू हुई तैयारियां