Indore News: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सेठ हुकुमचंद ट्रस्ट ने दिए 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 19, 2021

ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे कोरोना वायरस के मरीजों के सहयोग हेतु सर सेठ सरूपचंद जी हुकुम चंद जी दिगंबर जैन पारमार्थिक ट्रस्ट ने समाज हित में दि.जैन समाज सामाजिक संसद, इंदौर को 10 लीटर के 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए |ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 लीटर की क्षमता वाला होने से मरीजों को ज्यादा लाभ मिलेगा कार्यक्रम में सांसद शंकर ललवानी एवं इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय जी बाकलीवाल की उपस्थिति में ट्रस्ट के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह जी कासलीवाल, ट्रस्टी विकास जी कासलीवाल ने पांच मशीनें सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार जी पाटोदी , परम संरक्षक पुष्पा जी कासलीवाल के साथ ही सामाजिक संसद के पदाधिकारियों सर्व मनोहर जी झांझरी, राजेंद्र जी सोनी , सतीश जैन (इला बैंक ),देवेंद्र, सोगानी, संजय जैनअहिंसा , राकेश विनायका ,ऋषभ पाटनी ,रितेश जी पाटनी एवं एक मशीन ओल्ड डेलियन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जी कासलीवाल साथ में तेजवीर जी जुनेजा को समाज हित में उपयोग के लिए प्रदान की |


इस अवसर पर बोलते हुए ललवानी जी ने कहा कि सर सेठ हुकम चंद जी के परिवार ने हमेशा विषम परिस्थितियों में इंदौर वासियों की मदद की है | पाटोदी जी ने कहा कि बीमार होने के बाद में सर्वप्रथम ऑक्सीजन की ही सख्त जरूरत होती है| 90 प्रतिशत लोग दवाई और ऑक्सीजन से ही ठीक हो रहे है केवल 10% को ही आईसीयू में जाने की जरूरत पड़ रही है |

विनय जी बाकलीवाल ने कहा कि ट्रस्ट बधाई का पात्र है, 100 साल बाद यह महामारी आई है ,हम सब को बचने का प्रयास करना चाहिए |कार्यक्रम में एडवोकेट वीर कुमार जी, जैन अमित जी कासलीवाल विकास जी कासलीवाल महेंद्र कुमार जी जैन नसिया आदि उपस्थित थे|
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत डॉ भरत शास्त्री जी के मंगलाचरण से हुई , संपूर्ण कार्यक्रम जंवरी बाग नसिया पर संपन्न हुआ.