Indore News : पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल के साथ महिला आरोपी को किया गिरफ्तार

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: August 5, 2021

इंदौर (Indore News) -इंदौर दिनांक 05 अगस्त 2021 – शहर में अपराध नियंत्रण हेतु अवैध हथियारों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं इनकी खरीद-फरोख्त करने वाले आरोपियो की धरपकड व आरोपियो के विरूध विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर  मनीष कपुरिया द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व)  आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-2)  राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक  अनिल सिंह राठौर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना खजराना द्वारा देशी पिस्टल के साथ एक महिला आरोपिया को गिरफ्त मे लिया गया हैं।

पुलिस थाना खजराना की टीम को कल दिनांक 04 अगस्त 2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक महिला थाना क्षेत्र में अवेध हथियार की खरीद फरोख्त करने खडी हैं। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने महिला आरोपिया निकिता पति दीपक पंवार उम्र 23 साल निवासी ग्राम नारिया खेड़ा थाना बरोठा जिला देवास हाल मुकाम 1525 फिनिक्स सिटी लसूडिया इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी विधिवत तलाशी लेते 01 देशी पिस्टल जप्त की गई । उक्त पर से आरोपिया के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपिया से बारीकी से पूछताछ जारी हैं, जिससे अवैध हथियार के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उप निरीक्षक रामबाई वत्ती , महिला आर सुमन, आर लोकेन्द्र, आर शशांक तथा आर पंकज की सराहनीय भूमिकामिका रही।