Indore News : सोयाबीन चोरी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, लगभग 1 क्विंटल की जप्त

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 12, 2021

इंदौर(Indore News) :  शहर इदौर में संपत्ति संबधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु चोरी मे लिप्त आरोपीयो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर  हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इन्दौर  मनीष कपूरिया द्वारा दिये गए है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर  महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू  पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में एसडीओपी  पंकज दीक्षित के निर्देशन में थाना प्रभारी क्षिप्रा गिरिजा शकंर महोबिया द्वारा टीम गठित कर कार्य मे लगाया था ।

ये भी पढ़े : वोटिंग से पहले ही रैगांव में हुआ भाजपा का पलड़ा भारी, CM शिवराज ने दिलाई सदस्यता

जिन्होंने दिनांक 11.10.21 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर सूचना कि तस्दीक करते हमराही बल कि मदद से थाना क्षिप्रा के अपराध क्रमांक 400/21 धारा 379 भादवि में चोरी गया मश्रुका 1 क्विंटल सोयाबीन कुल कीमत करीब 5 हजार रुपए की संपत्ति आरोपी शुभम पिता लोकेश प्रजापत उम्र 22 से निवासी मकान न 144 हाट मैदान क्षिप्रा देवास से जप्त की गई। उक्त कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्षिप्रा गिरिजा शकंर महोबिया स उ नि राजेन्द्र रघुवंशी , का प्रआरक्षक वीरेंद्र पवार ,एवं जयदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews