वोटिंग से पहले ही रैगांव में हुआ भाजपा का पलड़ा भारी, CM शिवराज ने दिलाई सदस्यता

Pinal Patidar
Published on:

रैगांव। मध्यप्रदेश में 3 विधानसभा और खंडवा लोकसभा के उपचुनाव की रणभेरी बज चुकी है। राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में कोई कसर नही छोड़ रहे। सभी की जोर आजमाइश जारी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी अन्य दलों पर भारी दिखाई दे रही है। भाजपा में शामिल होने वालों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है।

सोमवार को रैगांव विधानसभा के विभिन्न सेक्टर के 2 दर्जन से अधिक समाज प्रमुख व बसपा नेता रामनिवास चौधरी सहित मुख्यमंत्री निवास पहुँचे और बसपा छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

मुख्यमंत्री ने दिलाई सदस्यता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेगाँव के 28 प्रमुख लोगों सहित अनेक लोगो को सदस्यता दिलाई और स्वागत कर कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी और सरकार के प्रति आप सबका विश्वास है, जो रैगांव में विकास की राह को मजबूती प्रदान करेगा।

ये हुए भाजपा में शामिल
रेगाँव के बसपा नेता रामनिवास चौधरी सहित पूर्व सरपंच, कोल समाज के नेता और कई अन्य समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है जिनमें भोलू मतनामी, धीरेश सिंह, जयलाल चौधरी, प्रदीप कुमार वर्मा, राममन, दयानन्द, रामजस, रामसुहारन, मोनू, शोभाराम चौधरी, रामबली अहिरवार, कन्छेदी कोरी, अशोक कोल, तहमत लाल कुशवाहा, पुष्पेंद्र, रामपाल, रमेश, सभापति, अनिल, हरिप्रसाद, प्रताप कुशवाहा, राजेन्द्र कुशवाहा, भोले कुशवाहा, बबलू कुशवाहा, रामभजन कुशवाहा, महेश कुशवाहा और श्यामलाल चौधरी शामिल हैं।