Indore News: मनमाने बिजली के बिलों की वृद्धि को लेकर अब कांग्रेस विद्युत मंडल को सोपेंगी ज्ञापन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 7, 2021
electricity bill

इंदौर: शहर काँग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि कांग्रेस की सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुवे 100 रु में 100 यूनिट बिजली दी थी।लेकिन भाजपा सरकार ने फिर सत्ता में आकर उपभोक्ताओं पर कोरोना काल मे भारी बिल देकर उन पर फिर आर्थिक रूप से भार डाला है।

बाकलीवाल ने कहा कि बिजली विभाग उपभोक्ताओं को हजारो रु के बिल दे रहे है,और वसूली में अधिक सख्ती बरती जा रही है।विद्युत दरों में बेहताशा वृद्धि कर दी गई है।पहले ही गरीब उपभोक्ता कोविड की वजह से परेशान है,और ऊपर से विद्युत मंडल की तानाशाही चल रही है।विद्युत मंडल के अधिकारी कर्मचारी आये दिन बेवजह उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे है।

इस हेतु शहर काँग्रेस के सभी ब्लाक अध्यक्षो द्वारा शहर के सभी 30 झोनो पर बिजली बिल की वृद्धि को रोकन,बेवजह परेशान ना करने,और बिलों की वसूली में सख्ती ना करने के लिए ज्ञापन दिया। बाकलीवाल ने कहा पहले चरण में ज्ञापन दिया गया है,अगर विद्युत मंडल द्वारा वर्धि वापस नही ली गई,और उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान करने से नही रोका गया तोह भाजपा सरकार एवं विद्युत मंडल के पोलोग्राउंड स्तिथ कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करेंगी।