Indore News: 30 करोड़ में बिका मनी सेंटर का प्लाट

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 18, 2021
IDA

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा व्ययन योग्य संपत्तियों के व्ययन में एक कीर्तिमान स्थापित किया है,गत माह प्राधिकरण अध्यक्ष आयुक्त  पवन शर्मा एवं कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर प्राधिकरण द्वारा विशेष अभियान चलाकर उपलब्ध संपत्तियों को एक समग्र विज्ञापन/ विज्ञप्ति जारी कर निविदा केआधार पर उन्हें व्ययन करने हेतु मुख्य प्रमुख समाचार पत्रों में निकाला गया था, उक्त संपत्तियों में प्रमुख बड़ी संपत्तियों के साथ ही छोटी सम्पतियों का भी समावेश किया गया था, माह फरवरी में लगभग 31 विक्रीत संपत्तियों से लगभग 57.97 करोड़ की आय हुई है, इसके अतिरिक्त माह मार्च में अभी तक विक्रीत की गयी संपत्तियों से प्राप्त प्रस्तावों अनुसार लगभग 195.07 करोड़ आय होने की संभावना है ।इस प्रकार दो माह में लगभग 253 करोड़ की आय होने का अनुमान है।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि इस वर्ष कोविड का प्रभाव होने के बावजूद 400 करोड़ रु की सम्पत्तियों का व्ययन हो चुका है, योजना क्रमांक 155 में आवासीय भूखंड एवं सुपर कॉरिडोर पर स्थित संपत्तियों में काफी अच्छा प्रतिसाद मिला है योजना क्रमांक 155 में लगभग 65 संपत्तियों हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिनमे जो दर निर्धारित की गई थी उससे कंहीअधिक दर प्राप्त हुई है ,श्रोत्रिय ने बताया कि योजना क्रमांक 71 में स्वास्थ्य उपयोग के भूखंड कि आज निविदा खोली गई जिसमें प्राधिकरण को लगभग ₹30 करोड़ की आय होने का अनुमान है इस भूखंड का न्यूनतम मूल्य १२ करोड़ रुपए था. प्राधिकरण की संपत्तियों को आगे भी अच्छा प्रतिसाद मिलने की उम्मीद है आपने बताया कि प्राधिकरण की इन सम्पतियों के उचित व्ययन से एक और जहां शहर को अधोसंरचना विकास को गति मिल सकेगी वहीं प्राधिकरण की आय वृद्धि होने से विभिन्न प्रस्तावित विकास योजनाओं के कार्यों में भी गति आवेगी।
पी आर ओ