Indore News: विधायक शुक्ला ने शुरू किया चाय पर चर्चा अभियान, अब हर सप्ताह वार्ड को कराएंगे भोजन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 24, 2021

विधानसभा एक मे कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा चर्चा चाय पर अभियान शुरू किया गया जिसकी शुरूआत वार्ड 9 से की गई ,, इस अभियान के तहत विधायक शुक्ला हर दिन 4 बूथों पर वहाँ के रहवासियों से मुलाकात करके उनके साथ चाय पीते हुए उनकी समस्याओं को सुनेंगे,, लगातार एक सप्ताह तक एक वार्ड के सभी बूथों पर इसी तरह चाय पर चर्चा होगी उसके पच्चात हर रविवार को दोपहर में पूरे वार्ड को भोजन कराएंगे ।

आज वार्ड 9 के चार बूथ हेमु कॉलोनी,कमला नेहरू कॉलोनी,पेन्जान कॉलोनी, मोहता कॉलोनी के रहवासियों के साथ विधायक शुक्ला ने दो घंटे से भी ज्यादा समय तक चर्चा कर उनकी समस्याओ को सुना,, सभी रहवासियों ने शुक्ला के इस अभियान की तारीफ की और खुलकर उनसे बाते की, विधायक शुक्ला ने बताया कि हम पहले भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहे है सभी वार्ड के परिवारजनों से मुलाकात हो जाती हैं हर वार्ड के सभी बूथों पर हम वहाँ के रहवासियों से चाय पर चर्चा करेंगे और सभी के साथ हर रविवार को भोजन करेंगे । शुक्ला इसके पूर्व भी पूरी विधानसभा को दाल बाटी खिला चुके है ।