Indore News: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच संभागायुक्त के निर्देश, 100 सैंपल जाएंगे दिल्ली

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 20, 2021

इंदौर 20 फरवरी 2021
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा है कि कोरोना का ख़तरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। कोरोना वायरस के आरएनए में लगातार हो रहे बदलाव (म्यूटेशन) को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा तंत्र को सक्रिय और अपडेट रखने के उद्देश्य से उन्होंने कोरोना के सौ सैंम्पल जीनोम अनुक्रमण हेतु इंदौर से नई दिल्ली भेजने के निर्देश दिए हैं।


संभागायुक्त डॉ. शर्मा आज शनिवार को एमजीएम मेडिकल पहुँचे और कॉलेज में बैठक लेकर इंदौर से कोरोना के सौ सैंपल परीक्षण के लिए नई दिल्ली भेजने की समीक्षा की। बैठक में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित सहित अन्य संबंधित चिकित्सकगण भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने जिले में बढ़ रहे कोविड संक्रमण के मामलों को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना के नए स्ट्रेन के संबंध में विश्लेषण के लिए सौ सैंपल नई दिल्ली भेजने के निर्देश दिये थे। ये सैंपल रोगियों की विभिन्न श्रेणी से लिये गये हैं। सैंपल को आज शाम नई दिल्ली भेजा जायेगा।

बैठक में डॉ. सलिल साकल्ले द्वारा विगत 6 दिवसों में जिले में आये कोरोना के नये मामलों की मैपिंग का डाटा प्रस्तुत किया गया। साथ ही रीइन्फेक्शन के केस एवं संक्रमित हो चुके व्यक्तियों में एन्टी बॉडी लेवल के बारे में भी विस्तार में चर्चा की गई। बैठक में संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने जिले में वर्तमान में एक्टिव कोरोना केस में कितने व्यक्ति सिम्टोमेटिक हैं, कितने होम आइसोलेशन में हैं तथा कितने व्यक्ति अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं, इसकी जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले वासियों को मास्क के प्रयोग हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने के लिये प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि कोविड वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हम सभी का सतर्क एवं सजग रहना आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिये सतर्कता, संयम एवं सहयोग-3एस के सिद्धांत का पालन अनिवार्य रूप से करते हुए सभी व्यक्ति मास्क एवं सैनेटाइजर का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन नियमित करते रहें।