Indore News: निगम ने किया 3 शौचालय को टेकओवर, सुलभ को संचालन से हटाया

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 25, 2021

दिनांक 25 जनवरी 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस स्वच्छ सर्वेक्षण 2021, वाॅटर प्लस सर्वे, ओडीएफ प्लसप्लस सर्वे, 7 स्टार रेटिंग के संबंध में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में समीक्षा बैठक ली गई।  बैठक में समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, विभाग प्रमुख, झोनल अधिकारी, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, सहायक यंत्री व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त पाल द्वारा बैठक में सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयो की व्यवस्था के संबंध में झोनवार समीक्षा की गई।  समीक्षा के दौरान आयुक्त द्वारा सीटी पीटी में प्रकाश व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था के साथ ही सीटीपीटी के संचालन व संधारण के संबंध में झोनवार झोनल अधिकारियो व झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारियो से जानकारी ली गई।

आयुक्त पाल द्वारा झोनवार समीक्षा के दौरान झोन 02 झोनल अधिकारी जीडी सुतार ने बताया कि उनके झोन क्षेत्रांतर्गत आने वाले जोशी मोहल्ला व अर्जुनपुरा क्षेत्र में स्थित सुलभ इंटरनेशनल द्वारा संचालित सीटीपीटी में सफाई व्यवस्था ठीक नही है, सीट व टाईल्स टूटी है, साथ ही सुलभ इंटरनेशनल की महिला केयर टेकर भी नागरिको से विवाद करती है, जिसके कारण सीटीपीटी की स्थिति ठीक नही है, इस संबंध में हमारे द्वारा बार-बार उनको व्यवस्थाओ में सुधार करने के निर्देश के पश्चात भी कोई ध्यान नही दिया गया।  इस पर आयुक्त पाल द्वारा कार्यपालन यंत्री अनुप गोयल को झोन 02 के जोशी मोहल्ला और अर्जुनपुरा में सुलभ इंटरनेशल द्वारा संचालित व संधारित सार्वजनिक शौचालय को निगम को टेकओवर करने के निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही झोन 10 की समीक्षा के दौरान झोनल अधिकारी भास्कर मोयदे ने बताया कि झोन 10 के अंतर्गत खजराना स्थित बंजारा बस्ती में सुलभ इंटरनेशनल द्वारा संचालित व संधारित सार्वजनिक शौचालय में सफाई व्यवस्था ठीक से नही की जाती है और ना ही रिपेयर आदि का कार्य किया जाता है, इस संबंध में सीटीपीटी के केयर टेकर को भी कई बार चेतावनी दी गई किंतु उनके द्वारा कोई सकारात्मक कार्य नही किया गया।  इस पर आयुक्त द्वारा कार्यपालन यंत्री अनुप गोयल को सुलभ इंटरनेशनल द्वारा झोन 10 बंजारा बस्ती में संचालित सार्वजनिक शौचालय को निगम को टेकओवर करने के निर्देश दिये गये।