Indore News: स्वच्छता अभियान के तहत आयुक्त ने किया ए बी रोड का निरीक्षण

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 23, 2021

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा निगम के स्वास्थ्य विभाग, जनकार्य विभाग, विद्युत विभाग, उद्यान विभाग के माध्यम से देवास नाका, महिन्द्रा शो रूम, सत्यसांई चौराहा, रसोमा चौराहा, दैनिक भास्कर चौराहा, एलआईजी चौराहा, इण्डस्ट्री हाउस चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, एमवाय चौराहा, जीपीओ चौराहा, कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय, नवलखा चौराहा, भंवरकुआ चौराहा, भोलाराम उस्ताद मार्ग चौराहा से राजीव गांधी चौराहा तक उपरोक्त मार्ग के व्यवसायिक क्षेत्रो में संयुक्त स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया गया।

ALSO READ: Indore News: लोकायुक्त की लगातार कार्यवाही, रंगेहाथों पकड़े दो रिश्वतखोर

ALSO READ: Indore News: लोकायुक्त की लगातार कार्यवाही, रंगेहाथों पकड़े दो रिश्वतखोर

निरीक्षण के दौरान अपार आयुक्त श्री संदीप सोनी, श्री वीरभद्र शर्मा, श्री रजनीश कसेरा, सिटी इंजीनियर श्री अशोक राठौड़, अधीक्षण यंत्री श्री डीआर लोधी, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, उद्यान दरोगा सीवरेज सुपरवाइजर उपयंत्री के अन्य उपस्थित थे।