इंदौर 28 जनवरी, 2021
इंदौर में जिला प्रशासन द्वारा राशन माफियाओं के विरूद्ध कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही है। एक बड़े मामले के अंतर्गत जांच के दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकानों में राशन की हेरा-फेरी पाये जाने पर 12 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विक्रेता तथा भरत दवे और प्रमोद दहीगुड़े से 79 लाख रूपये से अधिक की राशि वसूल किये जाने के नोटिस जारी किये जा रहे है। तय समय-सीमा में राशि नहीं जमा करने पर संबंधित आरोपियों के विरूद्ध आरआरसी जारी कर कुर्की की कार्यवाही की जायेगी।
अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जांच के उपरांत जिम्मेदार सभी संबंधितों से तत्समय प्रचलित बाजार मूल्य या इकोनामिक कास्ट से खुर्द-बुर्द की गई सामग्री की कीमत वसूल की जायेगी। उन्होंने बताया कि एक शासकीय उचित मूल्य दुकान में जितनी कुल राशि वसूल होना है उसे समान रूप से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विक्रेता तथा भरत दवे में विभक्त किया गया है। जनता प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के संचालकों से कुल 28 लाख 28 हजार 811 रूपये वसूल की जाना है। इसमे से अध्यक्ष कमल शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष धन्नालाल, विक्रेता अखिलेख शिन्दे तथा भरत दवे प्रत्येक से 7 लाख 7 हजार 202 रूपये की वसूली की जायेगी। तब्बसुम महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के संचालकों से कुल 4 लाख 5 हजार 947 रूपये वसूल की जाना है। इसमे से अध्यक्ष आशा प्रकाशचंद्र, उपाध्यक्ष चंद्रिका राजेश, विक्रेता राहुल चौधरी तथा भरत दवे प्रत्येक से 1 लाख 1 हजार 486 रूपये की वसूली की जायेगी। महारानी लक्ष्मीबाई सहकारी साख संस्था मर्यादित के संचालकों से कुल 4 लाख 46 हजार 70 रूपये वसूल की जाना है। इसमे से अध्यक्ष रमेश सिंह सरदार, उपाध्यक्ष ललित दयाराम, विक्रेता दलबारसिंह तथा भरत दवे प्रत्येक से 1 लाख 11 हजार 517 रूपये की वसूली की जायेगी। छात्र प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के संचालकों से कुल 3 लाख 39 हजार 912 रूपये वसूल की जाना है। इसमे से अध्यक्ष कमलेश सुखराम, उपाध्यक्ष श्याम दवे, विक्रेता धितेश दवे तथा भरत दवे प्रत्येक से 84 हजार 978 रूपये की वसूली की जायेगी।
इसी प्रकार सुविधा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के संचालकों से कुल 3 लाख 60 हजार 68 रूपये वसूल की जाना है। इसमे से अध्यक्ष श्री विवेक पुरूषोत्तम, उपाध्यक्ष दिलीप गौड़, विक्रेता सुनील चौधरी तथा भरत दवे प्रत्येक से 90 हजार 17 रूपये की वसूली की जायेगी। अभिनय] प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के संचालकों से कुल 7 लाख 28 हजार 622 रूपये वसूल की जाना है। इसमे से अध्यक्ष कांतीदेवी अनिल, उपाध्यक्ष विजया नरेन्द्र, विक्रेता रोजश पालीवाल तथा भरत दवे प्रत्येक से 1 लाख 82 हजार 155 रूपये की वसूली की जायेगी।मां बिजासन प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के संचालकों से कुल 2 लाख 73 हजार 26 रूपये वसूल की जाना है। इसमे से अध्यक्ष धर्मेन्द्र भंवरलाल, उपाध्यक्ष अंजू अशोक कुमार, विक्रेता अमित दवे तथा भरत दवे प्रत्येक से 68 हजार 256 रूपये की वसूली की जायेगी। स्वदेश प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार तथा प्रियदर्शिनी महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के संचालकों से कुल 19 लाख 2 हजार 32 रूपये वसूल की जाना है। इसमे से अध्यक्ष स्व. धनपाल, उपाध्यक्ष शकुंतला वर्मा तथा विक्रेता प्रमोद दहीगुड़े प्रत्येक से 6 लाख 34 हजार 10 रूपये की वसूली की जायेगी।
इसी प्रकार गौड़ प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के संचालकों से कुल 2 लाख 25 हजार 978 रूपये वसूल की जाना है। इसमे से अध्यक्ष राकेश राठौर, उपाध्यक्ष पवन दिनेश तथा विक्रेता प्रमोद दहीगुड़े प्रत्येक से 75 हजार 326 रूपये की वसूली की जायेगी। राष्ट्रीय कंजूमर्स तथा जनसहकारी प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के संचालकों से कुल 3 लाख 94 हजार 13 रूपये वसूल की जाना है। इसमे से अध्यक्ष यश जाधव, उपाध्यक्ष अनिता त्रिलोक कुमार, विक्रेता रितेश महापारे तथा भरत दवे प्रत्येक से 98 हजार 503 रूपये की वसूली की जायेगी।
Indore News: राशन माफियाओं पर चला कलेक्टर का डंडा, लगेगा लाखों का जुर्माना
Akanksha
Updated on: