Indore News : प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, भवरकुआं थाने के पास होटल 25 आवर्स किया सील

Suruchi
Updated:

Indore News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के “स्वच्छ इंदौर सुरक्षित इंदौर” के संकल्प को सार्थक रूप देने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में इंदौर जिले में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई के तहत भवरकुआं थाना के पास स्थित होटल 25 आवर्स सील कर दिया गया।

Indore News : प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, भवरकुआं थाने के पास होटल 25 आवर्स किया सीलIndore News : प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, भवरकुआं थाने के पास होटल 25 आवर्स किया सीलअपर कलेक्टर पवन जैन ने बताया कि होटल में संदेहास्पद गतिविधियां संचालित की जा रही थी। यहां पर रुक रहे लोगों की आइडेंटिटी भी स्पष्ट नहीं थी। जिले की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त होटल को आज सील कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।