इंदौर (Indore News)- पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इंदौर महेशचंद जैन द्वारा नकली व जहरीली शराब से बचने हेतु लोगों से अनुरोध किया है कि यदि वह शराब आदि का सेवन करते हैं तो केवल लाइसेंसी दुकान आदि से ही शराब खरीदें अवैध या अवैधानिक रूप से शराब लेकर उसका सेवन ना करें।
साथ ही उन्होंने अवैध/ नकली शराब की रोकथाम हेतु घोषणा की है कि शहर में कहीं भी अवैध शराब आदि की सूचना मिले तो पुलिस को सूचित करें, अवैध शराब के विरुद्ध सूचना देने पर यथोचित पुरस्कार भी दिया जाएगा एवं नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।
![Indore News : इंदौर पुलिस की अपील- अवैध शराब से रहे दूर, हो सकता है भारी नुकसान](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/08/WhatsApp-Image-2021-08-06-at-2.06.55-PM.jpeg)