Indore News : 2 साल बाद अगस्त से फिर शुरू होगा मेट्रो का काम, काफी समय से बंद है प्रोजेक्ट

Suruchi
Published on:

इंदौर ( Indore News ) : मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर जनरल कंसलटेंट और दिलीप बिल्डकॉन में 2 साल से चल रही खींचतान आखिर गुरुवार को खत्म हो गई । अब अगस्त में मेट्रो के विवादित 5 किलोमीटर के हिस्से में काम शुरू होगा। नए एमडी मनीष सिंह और टेक्निकल डायरेक्टर अखिलेश अग्रवाल ने कंसलटेंट को कॉन्ट्रैक्ट की शर्तें याद दिलाई। इसके बाद दिलीप बिल्डकॉन की अटकी हुई सभी ड्राइंग डिजाइनें पास हो गईं। अब यह माना जा रहा है कि कलेक्टर  मनीष सिंह के रुचि लेने से इस प्रोजेक्ट में गति आएगी।

बताया जाता है कि प्रोजेक्ट की शुरुआत में मुख्य रूप से अवरोध वन विभाग की जमीन और भवरासला का सरकारी स्कूल था। जिस पर भी कलेक्टर मनीष सिंह ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए निराकरण की दिशा में कदम बढ़ाया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि भंवरासला का स्कूल इंदौर विकास प्राधिकरण बनाएगा। सूत्र बताते हैं कि राज्य सरकार की मंशा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व शहर के कुछ हिस्से में मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगे।