Indore News: रोड पर डांस करने वाली युवती पर होगी कार्यवाई, गृहमंत्री ने अधिकारीयों को दिए निर्देश

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 15, 2021
Indore News

Indore News: इंदौर में रसोमा चौराहे की जेब्रा क्रासिंग पर फ्लैश माब डांस करने वाली लड़की के खिलाफ हाल ही में कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए है। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में अधिकारियों को निर्देश दिए है। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा है कि फ्लैश माब का भाव भले ही कुछ हो, लेकिन तरीका गलत है। इंटरनेट मीडिया पर कल एक युवती का वीडियो वायरल हुआ।

बता दे, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोपहर में वह रसोमा लेबोरेटरी चौराहा पर ट्रैफिक सिग्नल रुकते ही जेब्रा क्रासिंग पर डांस करने लगी। ऐसे में पहले तो लोगों को लगा कि यह ट्रैफिक पुलिस के कोई अभियान है, जिसमें वह लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के संदेश देने के अभियान से जोड़कर देख रहे थे। युवती का यह वीडियो तेजी से शहर में वायरल हआ और जल्द ही इंटरनेट मीडिया पर छा गया।

लेकिन युवती की इस हरकत पर ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लेते हुए वीडियो शूट करने वाले युवक और युवती की जानकारी जुटाई। इस मामले को लेकर ट्रैफिक एएसपी अनिल पाटीदार का कहना है कि बुधवार को युवती को ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन का नोटिस दिया जाएगा। उसका नाम श्रेया कालरा है और युवती की वीडियो शूट करने वाले युवक का नाम कुशाल चौहान है। श्रेया तीन दिन पहले जंजीरवाला मार्ग पर भी एक कार पर खड़े होकर डांस करती नजर आई थी। तब भी ट्रैफिक जाम भी हो गया था। युवती ने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर भी वीडियो शेयर किया और खुद को डिजिटल क्रिएटर बताया हैै।