Indore News: 31.90 लाख उपभोक्ताओं को मिली 1 रु. यूनिट में बिजली

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 1, 2021
electricity

इंदौर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मालवा-निमाड़ में राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर रही है। राज्य शासन के आदेशानुसार पात्र घरेलू उपभोक्ताओं को 30 दिन में 150 यूनिट बिजली की खपत होने पर प्रथम100 यूनिट तक बिजली 1 रु. प्रति यूनिट की दर से उपलब्ध करवाई जा रही है। पिछले माह कंपनी क्षेत्र के 31 लाख 90 हजार उपभोक्ताओं ने इसका लाभ लिया है।

मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि शासन के आदेशानुसार पात्र घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 1 रु. यूनिट की दर से बिजली प्रदाय की जा रही है। पिछले बिल माह में इंदौर जिले (Indore) के चार लाख से ज्यादा, उज्जैन, धार, जैसे अन्य बड़े जिले के सवा दो लाख और अन्य जिलों के डेढ़ से दो लाख उपभोक्ताओं को 1 रु. यूनिट वाली सस्ती बिजली का लाभ मिला है। पिछले माह सस्ती बिजली को लेकर शासन के आदेशानुसार कंपनी ने 127 करोड़ की मदद दी है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि इस योजना में 30 दिन में 150 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ता पात्रता में आते हैं, इन्हें प्रथम 100 यूनिट तक बिजली 1 रु. प्रति यूनिट की दर से दी जाती है। शेष 50 यूनिट बिजली प्रचलित दर से उपलब्ध कराकर बिलिंग की जाती है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के 95 प्रतिशत उपभोक्ता और शहरी क्षेत्रों के 65 से 80 प्रतिशत उपभोक्ता 1 रु. प्रति यूनिट वाली इस योजना का पात्रतानुसार लाभ ले रहे हैं।