इंदौर: खनिज अधिकारी के घर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 1, 2020
lokayukt police indore

 

इंदौर। विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय, इंदौर द्वारा प्रदीप खन्ना, तत्कालीन जिला खनिज अधिकारी, इंदौर के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज किया गया है।

आज 1 सितंबर 2020 की सुबह, लोकायुक्त पुलिस की एक टीम पटेल नगर, इंदौर स्थित एक फ्लैट एवं इसके साथ ही इंदौर एवं भोपाल की एक संयुक्त टीम उनके गौतम नगर,गोविंदपुरा भोपाल स्थित एक बंगले में सर्च कार्यवाही हेतु पहुंची। हाल ही में शासन द्वारा प्रदीप खन्ना का तबादला इंदौर से श्योपुर किया गया है।