इंदौर: कोरोना के खिलाफ नियमों का नहीं किया पालन तो लगेगा स्पॉट फाइन चलेगा अभियान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 8, 2020
indore corona

इंदौर: इंदौर में कोरोना के खिलाफ लगाई गई सभी पाबंदियां खोल दी गई है। सभी बाजार्रों के साथ सार्वजनिक परिवहन भी शुरू हो गया है। ऐसे में बाजारों में अब भीड़ जमा होने लगी और कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। इसी बीच निगमायुक्त प्रतिभाल ने सभी अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्देश दिए है।

निगमायुक्त ने कहा कि शाम 5 बजे से 6 बजे तक भीड़ भरे स्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले और मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाएं। आयुक्त ने नगर निगम के सभी अपर आयुक्त, सभी उपायुक्त सहायक आयुक्त झेडओ सीएसआई और सहायक राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अलग अलग एक-एक स्थान का चयन कर मुहिम चलाएं और स्पॉट फाइन करें।

गौरतलब है कि शहर में पिछले कई दिनों से ऐसे कई स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां लोग भीड़ भाड़ कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं। यही नहीं भीड़ भरे बाजारों में बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क लगाए भी आ रहे हैं । इसे देखते हुए ही जिला प्रशासन और नगर निगम ने आज से यह कड़े कदम उठाए हैं।