इंदौर: कम टेस्टिंग में सबसे ज्यादा मिले पॉजिटिव, अब तक 545 मौतें

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 27, 2020

इंदौर: शहर में कोरोना बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। शहर में अब हर रोज 400 से ज्यादा मामले सामने आने लगे है। शनिवार को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ सबसे कम टेस्टिंग में रिकॉर्ड मामले सामने आए है। शनिवार को हुए 2176 टेस्ट में रिकॉर्ड 478 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 22607 पर पहुंच गया है।

वहीं, शनिवार को 7 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 545 हो गया है। बुलेटिन के अनुसार अब तक 290596 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच की जा चुकी है। कुल पॉजिटिव मरीजों में से सक्रिय मरीजों की संख्या 4139 तक पहुंच गई।

इंदौर में आठवीं बार 400 से ज्यादा मामले एक दिन में सामने आए है, वहीं ये दूसरी बार है जब एक दिन का आंकड़ा 450 के पार गया हो। पिछले 9 दिनों की बात करें तो प्रदेश में 22,993 नए मामले सामने है, इनमें से 3,890 इंदौर से है। वहीं, सितंबर के महीने की बात की जाएं तो इन 26 दिनों में शहर में 9,357 नए मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की मौत हो चुकी है।