इंदौर: शॉपिंग मॉल में युवती ने लगाई छलांग, हालत गंभीर

Akanksha
Published on:

इंदौर: शुक्रवार को इंदौर के एक शॉपिंग मॉल में एक युवती तीसरी मंजिल से कूद गई। बताया जा रहा है C-21 मॉल में ये घटना हुई है। गंभीर हालत में युवती को अस्पताल ले जाया गया है। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए है।

C-21 मॉल की तीसरी मंजिल से एक युवती द्वारा छलांग लगा दी गई। युवती को छलांग लगाते देख वहा के कर्मचारी उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक वह नीचे जा गिरी। कहा जा रहा है कि दो दिन पहले पति की एक्सीडेंट में हुई मौत से थी वह दुखी थी।