इंदौर को मिली एक और सौगात, IIT कैंपस में खुलेगा सेन्ट्रल स्कूल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 8, 2020
IIT indore

 

इंदौर: मध्यप्रदेश नकी आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है। इंदौर आईआईटी कैंपस में सेंट्रल स्कूल खोले जाने का एलान केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया है। केंद्रीय विद्यालयों की श्रृंखला में यह 1242 वां स्कूल होगा। इंदौर में अब तक दो केंद्रीय विद्यालय है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि “मुझे यह साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की विशाल संख्या में एक नया नाम जोड़ने जा रहा है। आज केंद्रीय विद्यालय आईआईटी इंदौर खोलने के आदेश हो रहे हैं, मेरा विश्वास है कि आईआईटी इंदौर परिसर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना उच्च शिक्षा एवं विद्यालयी शिक्षा का एक अनोखा संयोग होगा। लाभान्वित होने वाले समस्त विद्यार्थियों एवं अभिभवकों को हार्दिक शुभकामनाएं”।