इंदौर: पोलोग्राउंड बिजली मुख्यालय पहुंचे ऊर्जा सचिव त्रिपाठी, स्मार्ट मीटर, राजस्व संग्रहण की ली जानकारी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 17, 2020

इंदौर। प्रदेश के ऊर्जा सचिव एवं मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पदेन चेयरमैन आकाश त्रिपाठी गुरुवार को पोलोग्राउंड बिजली मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रबंध निदेशक कार्यालय में इंदौर के स्मार्ट मीटर, बिजली आपूर्ति, राजस्व संग्रहण, आंकलित खपत के बगैर शत प्रतिशत बिल जारी करने की तैयारी आदि मुद्दों पर प्रबंध निदेशक अमित तोमर से जानकारी प्राप्त की। ऊर्जा सचिव त्रिपाठी ने बताया कि इंदौर के स्मार्ट मीटर की रिपोर्ट प्रदेश के अन्य शहरों में प्रभावी ढंग से लागू कर बिजली सुधार कार्य किए जाएंगे। उन्होंने इंदौर शहर एवं अन्य सर्कल में गुणात्मक सुधार की जरूरत बताई एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश भी दिए। त्रिपाठी का स्वागत मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर आदि ने किया।