इंदौर: राजवाड़ा में सोशल डिस्टन्सिंग और सेनेटाइजिंग के लिए अब ड्रोन का होगा इस्तेमाल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 30, 2020

इंदौर: शहर के राजवाड़ा क्षेत्र में पहली बार पब्लिक अनाउंसमेंट के लिए ड्रोन सिस्टम का उपयोग किया गया। दरअसल राजवाड़ा शहर के सबसे ज्यादा चहल-पहल वाले क्षेत्रों में से एक है, वही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जायेगा। बता दे कि ड्रोन की मदद से 2 किलो मीटर तक नियंत्रण रखा जा सकता है।

वही शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में रखने के लिए ड्रोन से सेनेटाइज भी किया जायेगा। इसकी सहायता से 25 मीटर के क्षेत्र को एक समय में सेनेटाइज हो सकता है। इसके साथ ही कैमरा की सुविधा वाले ड्रोन की मदद से ट्रैफिक में सोशल डिस्टन्सिंग का भी ध्यान रखा जायेगा।