MP

इंदौर- कलेक्टर सिंह ने आक्सीजन की उपलब्धता को लेकर जारी किये दो बड़े आदेश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 17, 2020
Manish singh

इंदौर। शहर में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देख कलेक्टर मनीष सिंह ने दो बड़े आदेश जारी किये है। दरअसल, कलेक्टर सिंह ने जीवन रक्षक दवा बनाने वाली कंपनियों को मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई करने के आदेश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनियों पर भी नजर रखी जाएगी, और जिला प्रशासन ने मरीजों के साथ-साथ दवा निर्माण से जुड़ी कंपनियों को भी ऑक्सीजन देना भी प्रशासन ने अहम बताया।

साथ ही, एम वाय अस्पताल मर्चुरी शव दुर्गति मामले में कमिश्नर डॉ पवन शर्मा के निर्देश पर बने जांच दल ने जांच शुरू की। अधीक्षक कार्यलय में मर्चुरी के क्रमचारियों के बयान लेना शुरू किए। वही, आज घण्टो चली जांच पड़ताल में सवालों के जवाब घुमा-फिरा कर देने पर कर्मचारी और डॉक्टर को जांच दल के नेतृत्व करने वाली आई ए एस अपर आयुक्त रजनी सिंह की फटकार का सामना भी करना पड़ा। जांच दल को दो दिन में देना है कमिश्नर को जांच प्रतिवेदन ।

इंदौर- कलेक्टर सिंह ने आक्सीजन की उपलब्धता को लेकर जारी किये दो बड़े आदेश