भोपाल और इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के कामों में आ रही बाधाओं को दूर कर जल्द शुरू कोइया जाएगा। इसके काम में भी गति लाइ जाएगी। इसको लेकर मध्यप्रदेश के सीएम ने दिशा निर्देश दिए है। बताया जा रहा है कि सीएम मंगलवार को मंत्रालय में ‘आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप के तहत गठित अधोसंरचना मंत्री समूह” की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
इसी में उन्होंने निर्देश दिया है कि अधोसंरचना के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कामों को शामिल किया गया है। जनकल्याण से जुड़े कामों को तेजी से पूरा करें। ज्ञात हो कि इंदौर में मेट्रो रेल का काम धीमा चल रहा है। इसे लेकर तीन दिन पहले नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।

जानकारी के अनुसार, सीएम ने आगे कहा है कि कोरोना के बाद भी आत्मनिर्भरता की दिशा में एक वर्ष से कम अवधि में विभिन्न् समूहों ने बेहतर काम कर दिखाया है। आज यह आवश्यकता है कि प्रत्येक क्षेत्र में कुछ नए और अभिनव प्रयास किए जाएं। इसके अलावा बजट संसाधनों के अनुरूप विकास, नई तकनीक, नए सोच और विभागों के सेटअप में जरूरत अनुसार वृद्धि के उपायों पर अमल हो। इससे अधोसंरचना से जुड़ी जनसुविधाओं को बढ़ाना आसान होगा।
बता दे, इस बैठक में अधोसंरचना मंत्री समूह में नोडल विभाग लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर, नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव मौजूद रहे।