Indore: भू माफियाओं पर गिरी गाज, पुलिस ने आरोपियों को पहनाई हथकड़ी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 15, 2021

इंदौर -दिनांक 15 दिसंबर 2021- शहर में लोगों के साथ जमीन प्लाट आदि के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले भू माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस आयुक्त , इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनीष कपूरिया इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन -01 इंदौर श्री आशुतोष बागरी द्वारा शहर में चलाये जा रहे भूमाफिया अभियान के तहत् भूमि संबंधी अपराधों के फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतू प्रभावी कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर अति.पुलिस उपायुक्त जोन -01 श्री जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर श्री एम.यू रहमान द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना प्तेजाजी नगर आदिनाथ स्टेट कालोनी के धोखेबाज कालोनाईजर को गिरफ्त में लिया गया है।

ALSO READ: Indore: विश्वविद्यालयों को राजनीति से दूर रखना चाहिए: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

भूमि संबंधी अपराधों के फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी तेजाजी नगर निरीक्षक आर.डी कानवा द्वारा सघन अभियान चलाया गया । थाना तेजाजीनगर क्षैत्र स्थित आदिनाथ स्टेट कालोनी ग्राम नायता मुंडला इन्दौर के प्लाट धारक आवेदकगण (1) सुभाष जैन, 2.कैलाशचन्द जी मंगल, 3.ऊषाबाई जैन ,4.अंशुल पाहवा, 5. अशोक यादव, 6.पूजा पाहवा, 7. श्रीमती प्रेमलता अनचेरा, 8.कैलाशचन्द्र अनचेरा, 9.राजकुमार जैन , 10.अशोक जैन , 11. मीना सिंघई , 12.अशोक यादव के व्दारा चंद्राप्रभु होम्स प्रा.लि.इन्डिया की आदिनाथ कालोनी बायपास रोड ग्राम नायता मुंडला इन्दौर के अनावेदक कालोनाईजर सरदारमल जैन, रमेश जैन , योगेश जैन, जिनेश जैन व अन्य लाभार्थी के विरूध्द प्लाट के लिये आवेदकगणों से वर्ष 1997 एवं उसके आसपास के वर्षों में अलग अलग राशि कुल करीबन 15,87,500/- रूपये (जिसका वर्तमान बाजार मुल्य करीबन 15,00,00,000 रुपये है) प्राप्त किये गये, किन्तु कालोनाईजर व्दारा 23 वर्ष व्यतीत होने के बाद भी कोई विकास कार्य न करते हुए आवेदको को प्लाट की रजिस्ट्रियां नही की जाकर उनके साथ धोखाधडी की गई ।
Indore: भू माफियाओं पर गिरी गाज, पुलिस ने आरोपियों को पहनाई हथकड़ी

Indore: भू माफियाओं पर गिरी गाज, पुलिस ने आरोपियों को पहनाई हथकड़ी

Indore: भू माफियाओं पर गिरी गाज, पुलिस ने आरोपियों को पहनाई हथकड़ी

आवेदको की शिकायत पर से थाना तेजाजीनगर पर दिनांक 14.12.2021 को आऱोपी सरदारमल जैन,रमेश जैन ,योगेश जैन ,जिनेश जैन अन्य लाभार्थी के विरूध्द अप.क्र.743/2021 धारा 420,409,34 भादवि का पंजीबध्द किया गया । प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन कर आरोपीगणों के मिलने के संभावित स्थानो पर लगातार सर्चिंग की गई। इसी क्रम में आज दिनांक 15.12.2021 को तेजाजीनगर पुलिस टीम व्दारा अपराध सदर के फरार आरोपीगण रमेश चंद्र जैन पिता रतनलाल जैन उम्र 58 साल नि. 16 बी बक्तावर राम नगर इन्दौर तथा योगेश पिता सरदारमल जैन उम्र 43 साल नि. 221 टेलीफोन कनाडिया रोड इन्दौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों से प्रकरण से संबंधित दस्तावेजो तथा अन्य फरार आरोपीगणों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा, उप.निरी विकाश शर्मा, सउनि श्यामलाल तंवर ,आर.शकील शेख,आर.गजेन्द्र पटेल,आऱ प्रवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।