इंदौर: जल्द खुलेंगे प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर समेत सभी धार्मिक स्थल, कलेक्टर ने दिए संकेत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 28, 2020

इंदौर। देश में फैल रही महामारी के चलते देश में मंदिरों को खोलने पर पाबन्दी लगाई है। हालांकि, अब मध्यप्रदेश के ‘मिनी मुंबई’ यानि इंदौर में लगभग 6 महीनों बाद मंदिर खुलने जा रहे है। दरसअल, इंदौर का विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर खोलने जा रहा है। लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए भक्तों के लिए मंदिर बंद रखे गए थे।

बता दे कि, इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आज इस बात के संकेत मीडिया से चर्चा और मंदिर खोलने के आदेश दिए। बता दे कि, इंदौर में खजराना गणेश समेत बिजासन मंदिर और बड़े गणेश मंदिर जैसे प्रसिद्ध मंदिर 21 मार्च से ही लॉकडाउन किए गए थे। जो एक या दो दिन में खोले जा सकते हैं। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान मंदिरों में पुजारी पहले की तरह ही पूजा-पाठ कर रहे थे, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए भक्तों के लिए मंदिर बंद रखे गए थे।