Indore: संभाग आयुक्त का एक्शन मोड, जिले में फिर होगा सिरो सर्वे

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 30, 2021

इंदौर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के घने बदल अभी भी दुनियाभर में छाए हुए है। हालांकि अभी कोविड के मामले कम है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि संक्रमण खत्म हो गया है हमे अभी भी सावधानी बरतनी है और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है। जिसके चलते अब मध्यप्रदेश के इंदौर में लगातार तैयारियां की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए संभाग आयुक्त पवन कुमार शर्मा संभागायुक्त कार्यालय पर आगामी दिनों में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का सिरों सर्वे को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।

आयोजित हुई इस बैठक में स्वास्थ्य और नगर निगम के अधिकारी शामिल हुए। जिसमें फैसला लिया गया कि, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का सिरों सर्वे चलाया जायेगा। वहीं, 25 वार्ड में 1800 से अधिक बच्चों के सैंपल जाएंगे। इसके साथ ही एप बनाकर रेंडम सर्वे किया जाएगा, जिसके लिए 40 टीमों का गठन भी किया जाएगा। आपको बता दें कि, महामारी के दौर में ही पिछले साल सिरो सर्वे में सभी आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया गया था लेकिन इस बार सिर्फ 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का सर्वे होगा।