Indore: ऑनलाइन ठगी पर क्राइम ब्रांच का एक्शन मोड, आवेदक के लौटाए पैसे

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 26, 2021
online bill payment

इंदौर – दिनांक 26 अक्टूबर 2021-पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया (शहर) इंदौर द्वारा लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देषित किया गया। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) इंदौर श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी की शिकायत की जांच हेतु विशेष टीमों का गठन किया गया है जिसमें रोजाना विभिन्न माध्यमों से शिकायत प्राप्त होती हैं।


इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा ऑनलाइन ठगी के रोकथान मे सहायता हेतु सायबर हेल्पलाइन चलायी जा रही है जिसमे प्रतिदिन फोन के माध्यम से आवेदको द्वारा अपनी फ्रॉड संबंधी शिकायत दर्ज कराई जाती है। आवेदक गोपाल पिता बेजनाथ गुप्ता के द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा संचालित cyber helpline पर अज्ञात ठग व्यक्ति द्वारा आवेदक को बजाज लाईफ इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम जमा करने के नाम से 70 हजार रूपये ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

शिकायतकर्ता द्वारा हेल्पलाइन पर दर्ज शिकयत मे ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा तत्काल फ्राड इंन्वेस्टीगशन सेल को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया, फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक गोपाल पिता बेजनाथ गुप्ता से फ्राड की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक को बजाज लाईफ इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रीमियम जमा करने के नाम से पी.एन.बी. मेट लाईफ व इंडिया फर्स्ट मे ठग द्वारा पैसे ट्रांसफर कर आवेदक की जानकारी के बिना आवेदक के नाम से न्यू पॉलीसी बॉन्ड बना दि गई साथ ही आवेदक की बनाई गई पॉलीसी के संबंध मे शिकायत एक माह के अन्दर करना अनिवार्य होता है परन्तु ठग द्वारा आवेदक को 01 माह तक फोन पर झुठा आश्वाशन देकर उसे शिकायत नही करने दी, परन्तु क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक से पॉलीसी के समस्त दस्तावेज लेकर दोनो पॅालिसी की संबंधित संस्था से संपर्क कर आवेदक की बिना अनुमती के बनाई गई दोनो पॉलिसी को बन्द कराते हुये आवेदक के 70,000/- रूपये स्वंय के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।

आवेदक गोपाल गुप्ता जो की मध्यम वर्गीय परिवार से होकर 70 हजार जैसी बडी रकम वापस प्राप्त करने पर क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कराए गए रिफंड पैसो के लिए धन्यवाद दिया ।

आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा फोन, मेसेज व सोशल मिडिया के माध्यम से सपंर्क कर बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड, वालेट एवं यूपीआई पिन व पॉलिसी की जानकारी ना दे साथ ही किसी भी अंजान एप्पलीकेशन को डाउनलोड कर एक्सेस पासवर्ड शेयर न करे अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते है, इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित 704912-4445 पर सूचित करे।