भोपाल से दिल्ली के बीच इंडिगो की नई उड़ान, केन्द्रीय मंत्री को CM ने कहा धन्यवाद

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 30, 2021

इंदौर : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल और दिल्ली के बीच सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराने के लिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने गत दिवस कहा कि यह सीधी विमान सेवा शुरू होने से यात्रियों का सफर सुगम होगा और समय की भी बचत होगी। गौरतलब है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 31 अक्टूबर 2021 से इंडिगो की भोपाल से दिल्ली के बीच सीधी विमान सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।