गणतंत्र दिवस पर भारतीय ओलंपिक दल बनेगा विशेष अतिथि

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 3, 2021

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का प्रदर्शन अभी तक मिला ही जुला रहा है। बता दें कि, इस 11 दिन के खेल के बाद देश को अभी तक सिर्फ दो ही पदक हासिल हुए हैं। जिसमें एक वेटलिफ्टर मीराबाई चानू तो दूसरा बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने नाम कर देश को गौरान्वित किया है। लेकिन कई अन्य खेलों में बड़े खिलाड़ियों से निराशा हाथ लगी है। हालांकि इन सबके बावजूद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों की हौसलाफजाई में पूरी तरह से लगे हुए हैं।

गौरतलब है कि, अभी ओलिंपिक में कई खिलाड़ियों के मुकाबले अभी होने बाकी हैं और देश को अभी भी कई पदक की उम्मीद है। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को यानी गणतंत्र दिवस पर पूरे भारतीय ओलंपिक दल को विशेष अतिथि के रूप में लाल किले में आमंत्रित करेंगे। वह उस समय उन सभी से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और बात भी करेंगे। यही नहीं पीएम मोदी सभी खिलाड़ियों से अपने आवास पर भी अलग से मिलेंगे। बता दें कि ओलंपिक इतिहास में इस बार भारत का सबसे बड़ा 127 खिलाड़ियों का दल टोक्यो पहुंचा है और अलग-अलग खेलों में अपनी दावेदारी पेश कर रहा है।