भारतीय नौसेना ने TVS कंपनी के साथ की साझेदारी, बाइक पर सवार होकर घूमेंगे लद्दाख की वादियां

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: June 27, 2023

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना ने ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ जश्न को जारी रखते हुए उंचे मार्गों वाली भूमि लद्दाख में मोटरसाइकल अभियान की शुरूआत के लिए प्रतिष्ठित दोपहिया एवं तिपहिया निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी के साथ साझेदारी की है। आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतन्त्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में, टीवीएस अपाचे मोटरसाइकलों पर 28 दिनों तक चलने वाले इस अभियान को आज नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

भारतीय नौसेना की मोटर बाइक टीम के इस अभियान को नई दिल्ली के नेशनल वार मैमोरियल से नेवल स्टाफ के वाईस चीफ, वाईस एडमिरल एसजे सिंह ने रवाना किया, इस अवसर टीवीएस मोटर कंपनी के हैड-बिज़नेस- प्रीमियम  विमल सुंबली भी मौजूद थे। इस यात्रा के दौरान 34 से अधिक अधिकारी टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और टीवीएस अपाचे आरआर 310 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर चण्डीगढ़, जम्मू, श्रीनगर, करगिल और नुबरा होते हुए लेह पहुंचेंगे। यह राईड लगभग 5600 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 12 जुलाई 2023 को नेशनल वार मैमोरियल पर समाप्त होगी। टीवीएस अपाचे सीरीज़ ने प्रीमियम मोटरसाइक्लिंग संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भ्ूमिका निभाई है, यह मोटरसाइकल प्रेमियों के बीच लोकप्रिय ब्राण्ड बन चुका है। 150-250 सीसी सेगमेन्ट में तेज़ी से विकसित होते ब्राण्ड के रूप में टीवीएस अपाचे 60 से अधिक देशों में 5 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं की सशक्त कम्युनिटी का जश्न मनाती है।

Read More : IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इस अवसर पर विमल सुंबली, हैड बिज़नेस- प्रीमियम- टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव जश्न के तहत भारतीय नौसेना के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। टीवीएस मोटर कंपनी हमेशा से इनोवेशन एवं एडवेंचर की सीमाओं को पार करने के लिए प्रयासरत रही है और भारतीय नौसेना के साथ यह साझेदारी हमारे इसी दृष्टिकोण क ेअनुरूप है। यह साझेदारी उत्कृष्टता की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमने इस रोमांचक राईड के लिए भारतीय नौसेना के साथ साझेदारी की है, जो मुश्किल एवं चुनौती भरे रास्तों में टीवीएस अपाचे मोटरसाइकलों की ज़बरदस्त क्षमता को दर्शाएगी। यह अभियान साहस, दृढ़ता और उत्कृष्टता के हमारे मूल्यों की अभिव्यक्ति करता है। इस असाधारण रोमांचक राईड को लेकर हम बेहद उत्सुक हैं और अधिकारियों को इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’’

इस अवसर पर वाईस एडमिरल एसजे सिहं, एवीएसएम, एनएम, वाईस चीफ़, नेवल स्टाफ ने कहा, ‘‘नौसेना हमेशा से रोमांचक गतिविधियों को बढ़ावा देती रही है, क्योंकि इस तरह की गतिविधयां न सिर्फ सैन्य कर्मियों को उंचें लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करती हैं बल्कि उनमें टीम भावना और भाईचारे को भी मजबूत बनाती है, जो समुद्र में उनके परफोर्मेन्स के लिए बेहद ज़रूरी है। उन्होंने इस अभियान के लिए राइडरों को बधाई दी, जो नौसेना के बारे में जागरुकता बढ़ाने में मदद करेगा, जो हमारे देश का अभिन्न हिस्सा है। हम टीवीएस अपाचे मोटरसाइकलों पर सुरक्षित एवं यादगार राईड के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’’

दो चरणों में आयोजित यह अभियान उत्तरी क्षेत्र में बहुत बड़े हिस्से को कवर करेगा और लद्दाख के खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारों के बीच से होकर गुज़रेगा। अभियान के दौरान समुद्री राइडरों को क्षेत्र में भारतीय नौसेना के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए कई गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इसके तहत लद्दाख क्षेत्र के स्कूलों एवं कॉलेजों में जागरुकता अभियान आयोजित किए जाएंगे, छात्रों को भारतीय नौसेना में उपलब्ध अवसरों, खासतौर पर अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Read More : बाल-बाल बचा ममता बनर्जी का हेलिकॉप्टर, हवा में लहराया, मुख्यमंत्री को कमर और पैर में लगी चोट

यह अभियान उन महिला अधिकारियों के साथ नारी शक्ति पहल का प्रदर्शन भी करेगा जो इस अभियान का हिस्सा हैं। कुल मिलाकर यह अभियान युवाओं को भारतीय नौसेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करेगा। अभियान के दौरान राइडर करगिल वार मैमोरियल पर करगिल युद्ध के शहीदों तथा 1962 के रेजांग ला युद्ध के शहीदों को श्रृद्धांजली अर्पित करेंगे। इस अभियान के दौरान कई गतिविधियों की योजना भी बनाई गई है जैसे सिटी सेंटर में लोकप्रिय नेवी बैण्ड के साथ बैण्ड कॉन्सर्ट तथा नेवी और लद्दाख फुटबॉल क्लब के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन भी लद्दाख में किया जाएगा।

Source : PR