IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Alert: देशभर में अब मौसम का मिजाज तेजी से परिवर्तित होता जा रहा है, जिससे कहीं बारिश तो कहीं अफलातून बारिश के साथ नदी नाले उफान पर दिखाई दे रहे हैं। दक्षिण भारत के बाद अब उत्तर इलाकों में भी मानसून का इंतजार खत्म हो गया है। जिससे कहीं टेंपरेचर में भारी कमी तो कहीं बढ़ोतरी का आलम देखने को मिल रहा है। दक्षिण भारत के अधिकांश भागों में तो देर रात्रि मानसूनी बारिश हुई, जिससे सड़कों और गांव-शहरों में पानी भर गया। जगह-जगह जलजमाव होने से आवागमन काफी हद तक प्रभावित हुआ हैं।

मानसून अपडेट: आज इन राज्यों में होगी भारी बारिश

इसके अतिरिक्त अब यूपी और दिल्ली के इलाकों में भी मानसून का शानदार नजारा देखने को मिल रहा है। पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के कई इलाकों में काले घने बादलों ने डेरा डाल रखा है, जिससे कई जगह मामूली बूंदाबांदी भी देखने को मिली। इस दौरान भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने देश के कई राज्यों में बिजली की चमक और गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

Also Read – Sonu Sood Crush: ये बॉलीवुड एक्ट्रेस थी सोनू सूद की पहली क्रश, वर्षों बाद खोला राज, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

इन राज्यों में होगी जमकर बारिश

IMD के अनुसार, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी भारी बरसात की भविष्यवाणी जारी की है। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड में भी येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल बादलों की गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश और विदर्भ के अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश की आशा जताई गई है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है।imd alert for Rain 23 august weather forecast and latest update weather  news live updates | Weather Update: आज इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम  विभाग ने जारी की चेतावनी; जानें

 

साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में बारिश और तूफान का दौर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। वहीं, द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, हरियाणा में भी तेज बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है।

अन्य राज्यों का हाल

IMD Rainfall Alert: इन राज्यों में गरज के साथ होगी भारी बारिश,  यूपी-उत्तराखंड के लिए भी अपडेट - IMD Rainfall Alert Weather Update Today 19  September 2022 Weather Forecast UP Uttarakhand Barish

IMD के मुताबिक, देश के 80 फीसदी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान में बिजली की चमक बादलों की गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। गुजरात, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू.कश्मीर, मध्य प्रदेश और गोवा में तेज बारिस की उम्मीद है। छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में भी झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।