Sonu Sood Crush: साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक कई फिल्मों में परदे पर विलेन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सोनू सूद को लोग वास्तविक जीवन का हीरो मानते हैं। दरअसल कोरोना महामारी के समय उनकी सहायता करने वाली अदा ने लाखों करोड़ो लोगों को उनका दीवाना बनाया। अब उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा बेसब्र रहते हैं।
वहीं सोनू सूद जब सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट अपलोड करते हैं तो उसपर भी उनके फैंस बेशुमार प्यार लुटाते हैं। वहीं आपको बता दें कि सोमवार को अभिनेता ने ट्विटर पर एक आस्क सेशन रखा, ताकि वो अपने तमाम फैंस के साथ बातचीत कर सकें। इस सेशन में ट्विटर यूजर्स ने सोनू सूद से ढेरों सवाल पूछे, जिसपर अभिनेता का भी जवाब भी सामने आया।
View this post on Instagram
निकाल गाड़ी घूम के आते हैं- सोनू सूद
निकाल गाड़ी , घूम के आते हैं। https://t.co/WrEpZ38FYA
— sonu sood (@SonuSood) June 26, 2023
वहीं ट्विटर पर सोनू सूद से एक यूजर ने कहा, “सर मेरे साथ बुल्लेट राइड करेंगे, प्लीज हां बोलिए।” इसपर उन्होंने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “निकाल गाड़ी घूम के आते हैं।”
सोनू सूद की क्रश
Sylvester Stallone inspired me to be fit and my first crush was Raveena Tandon 😍 https://t.co/PVpni4jmMx
— sonu sood (@SonuSood) June 26, 2023
इसी के साथ सवाल और जवाब के मध्य एक यूजर ने सोनू से पूछा कि उनका पहला हीरो और उनकी पहली क्रश कौन है? पहले हीरो के रूप में उन्होंने अमेरिकन एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन का नाम लिया तो वहीं उन्होंने अपना फर्स्ट क्रश बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय और सुंदरता ली मिसाल एक्ट्रेस रवीना टंडन को बताया।
क्या सोनू सूद लेंगे कनाडा की नागरिकता? जानें सवाल किए जाने पर एक्टर ने क्या कहा
दुबई की फर्स्ट क्लास की टिकट करवा दे , जाकर ख़ुद ही ले आता हूँ 😂 https://t.co/fprcAPR1iY
— sonu sood (@SonuSood) June 26, 2023
सोनू सूद के एक प्रशंसक ने फनी अंदाज में कहा, “मुझे दुबई या किसी और देश से एक आईफोन मंगवा दीजिए, थोड़ा पैसा बच जाएगा।” सोनू ने भी इस पर उसी अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, “दुबई की फर्स्ट क्लास की टिकट करवा दो, स्वयं ही जाकर ले आता हूं.”
सोनू की फिटनेस का क्या है राज?
Haven’t given a break from my workouts since 22 years. https://t.co/oiqTOGQXHo
— sonu sood (@SonuSood) June 26, 2023
एक्टर सोनू सूद बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं जो काफी ज्यादा फिट हैं और अपनी फिटनेस का बेहद ज्यादा ध्यान रखते हैं। एक अन्य यूजर ने उनसे इसी को लेकर एक प्रश्न किया कि उनकी फिटनेस का सीक्रेट क्या है। इसपर सोनू सूद ने बताया कि पिछले 22 वर्षों में उन्होंने कभी भी वर्कआउट नहीं छोड़ा है।