Sonu Sood Crush: ये बॉलीवुड एक्ट्रेस थी सोनू सूद की पहली क्रश, वर्षों बाद खोला राज, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

Simran Vaidya
Published on:

Sonu Sood Crush: साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक कई फिल्मों में परदे पर विलेन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सोनू सूद को लोग वास्तविक जीवन का हीरो मानते हैं। दरअसल कोरोना महामारी के समय उनकी सहायता करने वाली अदा ने लाखों करोड़ो लोगों को उनका दीवाना बनाया। अब उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा बेसब्र रहते हैं।

सोनू सूद को इस बॉलीवुड एक्ट्रेस पर था क्रश, सालों बाद पूछा गया सवाल तो खोला राज़

वहीं सोनू सूद जब सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट अपलोड करते हैं तो उसपर भी उनके फैंस बेशुमार प्यार लुटाते हैं। वहीं आपको बता दें कि सोमवार को अभिनेता ने ट्विटर पर एक आस्क सेशन रखा, ताकि वो अपने तमाम फैंस के साथ बातचीत कर सकें। इस सेशन में ट्विटर यूजर्स ने सोनू सूद से ढेरों सवाल पूछे, जिसपर अभिनेता का भी जवाब भी सामने आया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

निकाल गाड़ी घूम के आते हैं- सोनू सूद

वहीं ट्विटर पर सोनू सूद से एक यूजर ने कहा, “सर मेरे साथ बुल्लेट राइड करेंगे, प्लीज हां बोलिए।” इसपर उन्होंने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “निकाल गाड़ी घूम के आते हैं।”

Also Read – Bajaj जल्द पेश करेगी Nano कार, किफायती दाम और जबरदस्त फीचर के साथ देगी बाइक से ज्यादा माइलेज, जानें पूरी डिटेल्स

सोनू सूद की क्रश

इसी के साथ सवाल और जवाब के मध्य एक यूजर ने सोनू से पूछा कि उनका पहला हीरो और उनकी पहली क्रश कौन है? पहले हीरो के रूप में उन्होंने अमेरिकन एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन का नाम लिया तो वहीं उन्होंने अपना फर्स्ट क्रश बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय और सुंदरता ली मिसाल एक्ट्रेस रवीना टंडन को बताया।

क्या सोनू सूद लेंगे कनाडा की नागरिकता? जानें सवाल किए जाने पर एक्टर ने क्या कहा

सोनू सूद के एक प्रशंसक ने फनी अंदाज में कहा, “मुझे दुबई या किसी और देश से एक आईफोन मंगवा दीजिए, थोड़ा पैसा बच जाएगा।” सोनू ने भी इस पर उसी अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, “दुबई की फर्स्ट क्लास की टिकट करवा दो, स्वयं ही जाकर ले आता हूं.”

सोनू की फिटनेस का क्या है राज?

एक्टर सोनू सूद बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं जो काफी ज्यादा फिट हैं और अपनी फिटनेस का बेहद ज्यादा ध्यान रखते हैं। एक अन्य यूजर ने उनसे इसी को लेकर एक प्रश्न किया कि उनकी फिटनेस का सीक्रेट क्या है। इसपर सोनू सूद ने बताया कि पिछले 22 वर्षों में उन्होंने कभी भी वर्कआउट नहीं छोड़ा है।