संसद के मॉनसून सत्र पर लटक रही तलवार, इस कारण समय से पहले हो सकता है ख़त्म

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 19, 2020

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के कारण मुश्किल परिस्थितियों में चल रहा संसद का मॉनसून सत्र इस महामारी के कारण निर्धारित समय से पहले ही ख़त्म हो सकता है. संसद में कई सांसदों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

उम्मीद है कि कोरोना के साये के बीच संसद का मॉनसून सत्र समय से पहले ख़त्म हो सकता है. ऐसी खबरें आ रही है कि अगले सप्ताह के मध्य में मॉनसून सत्र खत्म किया जा सकता है. इसके समर्थन में कई लोक सभा सांसद भी है. बता दें कि विषम परिस्थिति में संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत 14 सितंबर से शुरू हुई है. सब कुछ ठीक रहा तो सत्र 1 अक्टूबर तक चेलगा, नहीं तो समय से पूर्व इसे समाप्त किया जा सकता है.