दुनिया के सामने फिर बेनकाब हुआ पाक, भारत ने थमाए नगरोटा एनकाउंटर के सबूत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 23, 2020

नगरोटा : नगरोटा मामले को लेकर दुनियाभर में फजीहत झेल चुका हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान एक बार फिर से दुनियाभर के सामने बेनकाब हो गया है. भारत ने सोमवार को किस्तानी राजनयिक को नगरोटा एनकाउंटर से जुड़े दस्तावेज सौंपे है और यह बता दिया है कि इस हमले में पाक का हाथ था.

इस मामले को लेकर पाकिस्तान दुनियाभर से बचता हुआ नज़र आ रहा है. वह यह दिखाने की कोशिश में लगा है कि इससे उसका कोई नाता नहीं है, हालांकि अब भारत ने उसे इस मामले के दस्तावेज सोँपर उसकी बोलती बंद कर दी है. भारत ने पाक के राजनयिक को यह भी साफ शब्दों में कह दिया है कि नगरोटा में जैश-ए-मोहम्मद नमक आतंकी संगठन के सभी आतंकी मारे गए हैं.

पहले पाक ने कही थी यह बात…

नगरोटा की आतंकी साज़िश में जब पाकिस्तान का नाम सामने आया था तो उसने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि भारत आधारहीन आरोप लगा रहा है. बता दें कि आतंकियों के पास से सेना ने क्यू कंपनी के मोबाइल सेट, लोकल जीपीएस और पाकिस्तान में बने वायरलेस सेट बरामद किए थे. ये सभी आतंकियों के तार पाक से जुड़े होने की स्पष्ट गवाही दे रहे थे.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस संबंध ने पाकिस्तानी राजनयिक को भारत ने शनिवार को ही तालाब कर दिया था और भारत ने पाक को सबूतों के आधार पर लताड़ भी लगाई थी. बता दें कि गुरुवार को नगरोटा में भारतीय सेना द्वारा 4 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया था.